City Post Live
NEWS 24x7

कन्हैया का असहयोग आंदोलन, लोगों से की अपील-‘घर के सामने ‘नो एनपीआर’ का बोर्ड लगाये’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कन्हैया का असहयोग आंदोलन, लोगों से की अपील-‘घर के सामने ‘नो एनपीआर’ का बोर्ड लगाये’

सिटी पोस्ट लाइवः सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर जन गण मन यात्रा पर निकले जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने अब गांधी की तरह असहयोग आंदोलन चलाने का एलान किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि एनपीआर में असहयोग करें और अपने-अपने घरों के बाहर नो एनपीआर का बोर्ड लगायें। जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में आयोजित एक सभा में कन्हैया ने कहा कि यदि कोई सरकार आपको नागरिक मानने से परहेज करती है तो आप भी ऐसी सरकार को मानने से इंकार कर दीजिए. आजादी से पहले गांधी जी द्वारा शुरू किए गए असहयोग आंदोलन का उदाहरण देते हुए कन्हैया ने लोगों से अपील की कि आप अपने घरों के आगे नो एनपीआर का बोर्ड लगाएं और यदि आपके घर कोई एनपीआर के लिए आता है तो आप असहयोग करें.

जन संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बेतिया से शुरू किए गए अपनी यात्रा को कन्हैया कुमार ने नैतिक यात्रा बताया है. मारवाड़ी हाई स्कूल में सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून प्रस्तावित एनपीआर और एनआरसी के विरोध में उनकी यात्रा नैतिक यात्रा है. यह लड़ाई झूठ और सच के बीच की है. न्याय और अन्याय के बीच की लड़ाई है. कन्हैया ने कहा कि किसी को नेता बनाने के लिए उनकी यात्रा नहीं निकली है बल्कि देश संविधान और समाज को मजबूत करने के लिए उन्होंने यात्रा की शुरुआत की है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.