‘कन्हैया’ की मां बोली-‘कांतिकारी है बेटा इसलिए चर्चा होती है, पूरा आर्शिवाद कन्हैया को’
सिटी पोस्ट लाइवः जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार बेगूसराय से ताल ठोक रहे हैं। यह तय हो गया है कि कन्हैया बेगूसराय से लेफ्ट के उम्मीदवार होंगे। इस बीच कन्हैया की मां ने कहा है कि बेटे को पूरा आर्शिवाद है। सिटी पोस्ट लाइव के संवाददाता अनुराग से बातचीत करते हुए कन्हैया की मां ने कहा कि बेटा क्रंातिकारी है इसलिए उसकी चर्चा होती है और सबलोग क्रांतिकारी नहीं होते। बेटा चुनाव लड़ने जा रहा है इसलिए बेटे को पूरा आर्शिवाद है। उधर कन्हैया अपने चुनावी अभियान में जुटे हैं और अब कहा जाने लगा है कि वे एनडीए और बीजेपी के खिलाफ सबसे मुखर आवाज बन कर उभरें हैं।
कन्हैया को महागठबंधन से आउट किया गया तो कयास इसी कारण के ईद-गिर्द घूमते नजर आए कि चूंकी कन्हैया पीएम मोदी, बीजेपी और एनडीए के खिलाफ सबसे मुखर आवाज बन कर उभरे हैं तो इस कद के आगे तेजस्वी का कद बौना नजर न आने लगे इसलिए मिलकर लड़ने की बजाय आमने-सामने लड़ने से भी परहेज नहीं रखा गया तभी तो बेगूसराय में मुकाबला त्रिकोणीय होगा। कन्हैंया के सामाने बीजेपी के गिरिराज सिंह और राजद के तनवीर हसन चुनाव लड़ रहे हैं।
Comments are closed.