City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : शहीद वीर जवान पिंटू कुमार के परिजनों से मिले कन्हैया, सांत्वना और ढांढस बंधाया

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बेगूसराय : शहीद वीर जवान पिंटू कुमार के परिजनों से मिले कन्हैया, सांत्वना और ढांढस बंधाया

सिटी पोस्ट लाइव : कल शाम सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान द्वारा बॉर्डर से सटे कई इलाकों में गोलीबारी की गई। वहीं कश्मीर के हंदवाड़ा बॉर्डर पर पोस्टेड बेगूसराय जिले के बखरी प्रखंड के गांव घ्यान चक्की के निवासी पिंटू कुमार सिंह सहित सीआरपीएफ के एक और जवान तथा दो पुलिसकर्मी शाहिद हो गए। यह खबर सुनते ही शहीद वीर जवान पिंटू कुमार के शोकाकुल परिवार से मिलने कन्हैया कुमार उनके निवास स्थल पर पहुंचे।

कन्हैया कुमार ने शहीद पिंटू के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण कर वीर जवान को नमन किया। इसके बाद परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी तथा उनका ढांढस बंधाया। शहीद हुए सैनिक पिंटू की शहादत को नमन करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा कि देश के लिए जान देने वाले ऐसे सपूतों पर हम गर्व करते हैं। दुख की इस घड़ी में बेगूसराय ही नहीं बल्कि पूरा देश शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है।

वहीं सरकार को लताड़ लगाते हुए कन्हैया ने कहा कि सरकार को जरूरी कार्यवाई कर लगातार हो रही गोलीबारी को तुरन्त प्रभाव से रुकवाना चाहिए। मोदी सरकार अपने चुनावी फायदे के लिए विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी और भारतीय सेना की बहादुरी तथा बलिदान का श्रेय तो लेना चाह रही है लेकिन सीमा पर हर रोज शहीद हो रहे जवानों की उन्हें तनिक भी चिंता नहीं है। शहीद जवान के घर श्रद्धांजलि देने के दौरान कन्हैया कुमार के साथ मुखिया सूर्यकांत पासवान, पूर्व प्रमुख भारती जी, पूर्व मुखिया गणेश पोद्दार, सरपंच संजीव यादव और AIYF के लीडर संजीव कुमार सिंह भी मौजूद थे।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.