कन्हैया कुमार के टॉर्च रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, कहा- देशद्रोही हूं तो सुबूत पेश करो
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में गुरुवार देर रात कन्हैया कुमार ने अपनी ताकत का एहसास दिलाने के लिए मोबाइल टॉर्च यात्रा का आयोजन किया. यह पदयात्रा ट्रैफिक चौक से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों में घुमा. इस मोबाइल टॉर्च पदयात्रा में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. इस आयोजन में नाचते गाते कार्यकर्ता इस पदयात्रा को और भी रोचक बना रहे थे. शहर के ट्रैफिक चौक से हर हर महादेव चौक तक 3 किलोमीटर कन्हैया कुमार ने मोबाइल टॉर्च जलाकर रोड शो किया और हर हर महादेव चौक पर एक जनसभा को संबोधित किया.
सभा में कन्हैया कुमार ने अपने ऊपर लगे देशद्रोह के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगर हम देशद्रोही हैं तो आप सबूत पेश कीजिए. लेकिन आपके पास सबूत नहीं है. आप बकवास कर रहे हैं. हम देश को तोड़ने नहीं जोड़ने में विश्वास रखते हैं ,जो लोग चुनाव के वक्त हिंदू और मुसलमान की बात कर रहे हैं, श्मशान और कब्रिस्तान की बात करते हैं. चुनाव के समय मंदिर और मस्जिद की बात करते हैं. कन्हैया ने भाजपा पर चुनाव के समय सेना के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में सेना को राजनीति में नहीं घसीटना चाहिए. सेना पर कोई सवाल खड़ा नहीं करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सेना की कामयाबी को मोदी सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए सेना को आगे कर रही है. बेगूसराय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने मुंह शहीद पिन्टू सिंह का नाम लिया, लेकिन पटना में जब शहीद शव पहुंचा तो कोई फुल चढ़ाने नहीं गया और रैली में व्यस्त था. अमित शाह को इतना भी नहीं पता कि पिंटू सिंह की शहादत पुलवामा में नहीं उसके बाद हुई थी. पाक में एयर स्ट्राइक पर मोदी के श्रेय लेने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर यह काम मोदी ने किया तो हवाई जहाज से अभिनव के बदले मोदी जी गिरते. कन्हैया कुमार ने कहा कि पुलवामा में जिस आतंकी मसूद अजहर का नाम आया उस आतंकी को सेना के जवानों ने पकड़ा था लेकिन भाजपा के सरकार ने उन्हें छोड़ दिया।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.