City Post Live
NEWS 24x7

कन्हैया कुमार, हार्दिक पटेल और जिग्नेश एकसाथ करेंगे चुनाव प्रचार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : 22 अक्टूबर से बिहा उप चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रचार का दूसरा दौर शुरू होगा. 22 को कन्हैया कुमार ,जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल तारापुर में रहेगे.तीनों अपनी पार्टी के उम्मीदवार राजेश मिश्रा के लिए जमीन तैयार करेंगे. तारापुर के बाद ये नेता कुशेश्वरस्थान भी जाएंगे. सोमवार को कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा व अन्य कई स्थानीय नेता तारापुर पहुंचेंगे. 22 से कन्हैया इसमें फिर जोश भरने के लिए मैदान में कूदेंगे.

उपचुनाव में पार्टी ने गांवों में चौपाल लगा मतदाताओं से संपर्क करने की योजना बनाई है. स्थानीय स्तर के नेता गांव में डेरा डालेंगे. रोज विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गांव का भ्रमण कर चुनिंदा स्थान पर चौपाल लगाई जाएंगी.चौपाल में मतदाताओं को बताया जाएगा कि भाजपा शासन के सात वर्षों में देश का क्या हाल है. पेट्रोल, डीजल, एलपीजी के मनमाने दाम, बढ़ती महंगाई, के साथ देश की संपत्ति को औन-पौने दामों पर मित्रों को बेचने का मुद्दा बनाकर कांग्रेसी भाजपा पर हमले करेंगे.

प्रदेश स्तर के नेताओं का यह अभियान 19 की रात तक चलेगा. 20 से अधिकांश विधायक, विधान पार्षद राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनजर पटना में रहेंगे. 22 से कांग्रेस प्रचार का दूसरा दौर शुरू करेगी। 22 को कन्हैया, जिग्नेश मेवाणी और हार्दिक पटेल तारापुर में रहेगे और राजेश मिश्रा के लिए जमीन तैयार करेंगे. तारापुर के बाद ये नेता कुशेश्वरस्थान भी जाएंगे. इन नेताओं के तारापुर, कुशेश्वरस्थान सीट पर प्रचार के बाद मीरा कुमार, तारिक अनवर, इमरान प्रतापगढ़ी, शत्रुघ्न सिन्हा, मदन मोहन झा के साथ ही कीर्ति झा आजाद की भी चुनावी सभाएं होंगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.