आरजेडी को कन्हैया और पप्पू यादव से नहीं रहा परहेज, भाई विरेन्द्र ने दिये संकेत हो सकती है बात
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में सियासी गहमा-गहमी तेज हो गयी है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दोस्ती का सिलसिला भी शुरू हो गया है। संकेत मिल रहे हैं कि सियासी दुश्मनों की राह मुश्किल करने के लिए हर तिकड़म आजमाने की कोशिश शुरू हो गयी है। आरजेडी ने संकेत दिये हैं कि जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव की एंट्री महागठबंधन में हो सकती है। सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए आरजेडी के कद्दावर नेता और विधायक भाई विरेन्द्र ने कहा कि आरजेडी को किसी से परहेज नहीं है। जरूरत पड़ने पर सभी से बातचीत होगी।
उन्होंने कहा कि किसे महागठबंधन में लेना है इसका फैसला अकेले तेजस्वी यादव नहीं लेंगे बल्कि महागठबध्ंान के सभी सहयोगी आपस में मिलकर यह तय करेंगे कि महागठबंधन का विस्तार कैसे हो और कौन से दल इसमें शामिल होंगे। भाई विरेन्द्र के इस बयान से इस बात का संकेत माना जा रहा है कि पप्पू यादव और कन्हैया कुमार के लिए महागठबंधन में एंट्री का रास्ता साफ हो गया है क्योंकि कांग्रेस पहले हीं कह चुकी है कि कन्हैया कुमार और पप्पू यादव का अपना जनाधार है और उनसे किसी को कोई परहेज नहीं होना चाहिए।
इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी कन्हैया कुमार और पप्पू यादव महागठबंधन में एंट्री चाहते थे लेकिन कहा गया कि कांग्रेस की तरफ से हां थी लेकिन तेजस्वी यादव ने उनकी एंट्री नहीं होने दी। अब अगर आरजेडी ने हरी झंडी दिखा दी है तो संकेत बड़ा है और संकेत यह है कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ लड़ाई के लिए आरजेडी उनसे भी हाथ मिलाने को तैयार है जिनसे कभी उसको सख्त परहेज रहा है।
Comments are closed.