पूर्व सीएम राबड़ी देवी की सुऱक्षा में तैनात जवान गिरिअप्पा ने गोली मार की आत्महत्या
सिटी पोस्ट लाइव- राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सुरक्षा में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्म हत्या कर ली. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार जवान ने खुद अपने से ही स्वयं को गोली मार ली. इस घटना की सुचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सूत्रों के अनुसार, घटना शुक्रवार करीब सवा दस बजे की पटना स्थित राबड़ी आवास की है. यहां राजद नेता राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवान गिरिअप्पा ने अपने हथियार से ही गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सीआरपीएफ का जवान गिरिअप्पा कर्नाटक का रहने वाला था. पटना के सचिवालय डीएसपी राजेश प्रभाकर ने बताया कि राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात जवान ने अपनी सर्विस हथियार से गोली मार आत्महत्या की है. इस संबंध में सचिवालय थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के मुताबिक़ यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ़ के इस जवान की फोन पर ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद जवान ने अपना आपा खो दिया और जब तक कोई कुछ समझ पाता उसने अपने सरकारी हथियार से खुद को गोली मार ली. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस का यह जवान गिरिअप्पा 2012 में सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.