पटना में कबाड़ दुकान- कम्युनिटी हाल में लगी आग.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना के कंकड़बाग टेम्पो स्टैंड के सोमवार की रात करीब 11 बजे कबाड़ दुकान में आग लग गई,इस आग ने राजा उत्सव कम्युनिटी हाल को अपनी आगोश में ले लिया. इस दौरान तीन छोटे सिलेंडर भी धमाके के साथ विस्फोट कर गए. इससे आसपास के मकानों को भी आंशिक क्षति पहुंची. सूचना मिलते ही कंकड़बाग फायर स्टेशन से दमकल की छह यूनिट मौके पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन में जुट गई. आजाद नगर रोड नंबर वन एफ में बना कबाड़ दुकान और कम्युनिटी हाल के अंदर बना पंडाल व फर्नीचर जलकर राख हो गया.

फायर आफिसर साधना कुमारी के अनुसार रात लगभग एक बजे तक पूरी तरह आग पर काबू पाया जा सका. अग्निकांड का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसमें कोई हताहत या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.कबाड़ दुकान आजाद नगर में रहने वाले मुकेश कुमार का है. दुकान से दक्षिण ओर सटा मकान झलकदेव यादव का है. उनके मकान में रहने वाले किरायेदार ने दुकान से आग की लपटें और काला धुआं उठता देख और आसपास के लोगों को जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कंकड़बाग थाने की पुलिस को दी. इसके बाद कंकड़बाग फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं.

कबाड़ दुकान में लकड़ी के सामान और कोयला होने के कारण मिनटों में आग धधक उठी. आसपास के घरों में धुआं घुसने से लोगों का दम घुटने लगा और वे मकानों से निकलकर सड़क पर आ गए. दहशत के माहौल में लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर निकाला. गैस सिलेंडर को भी बाहर लाकर रख दिया. महिलाएं और बच्चे भी सड़क किनारे बैठे रहे. दो घंटे तक इलाके में अफरातफरी मची रही. लोगों ने पुलिस से रोड नंबर वन एफ से तत्काल कबाड़ दुकान हटाने की मांग की ताकि घटना की पुनरावृत्ति न हो.

Share This Article