सिटीपोस्ट लाइव: आने वाले कुछ दिनों में समस्तीपुर रेल मंडल रेलवे पर डीजल इंजन के बजाय बिजली के इंजन से रेल पटरियों पर गाड़ियां दौड़ेंगीं। इस योजना के लिए रेलवे के सभी स्तरों से इसको मंजूरी दे दी गयी है और जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जायेगा| इस योजना पर कुल 2132.6 रुपये खर्च होंगे जिसमे से समस्तीपुर रेल मंडल को 337.60 करोड़ रुपये आवंटित भी कर दिये गये हैं। इस योजना के पूरा हो जाने के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के लगभग 1400 किलोमीटर में फैले समस्तीपुर रेल मंडल का आधे से अधिक क्षेत्रों में डीजल इंजन के बजाय बिजली इंजन से ट्रेने चलने लगेगी।खबरों के मुतबिक इससे पूर्व इस रेल मंडल में 300 किलोमीटर विद्युतिकरण की योजना थी। लेकिन रेल बजट में रक्सौल-सीतामढ़ी एवं समस्तीपुर-दरभंगा रेल लाईन को भी इसमें शामिल किया गया।
Comments are closed.