City Post Live
NEWS 24x7

PMCH के जूनियर डॉक्टरों ने बंद कर दिया है काम, जानिये क्या है मांग?

जूनियर डॉक्टर्स का आरोप-नहीं मिले रहे पीपीई किट-ग्लब्स, खतरे में है डॉक्टरों की जान.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण के खतरे के बीच पटना PMCH के  जूनियर डॉक्टरों ने काम करने से हाथ खड़ा कर दिया है. जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी छोड़कर सभी विभागों में कार्य ठप्प कर दिया है. जूनियर डॉक्टरों के  कार्य बहिष्कार से मरीजों की परेशानी बढ़ गई है. जूनियर डॉक्टरों ने कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए जरुरी सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं होने को लेकर ये फैसला लिया है. जेडीए के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ हरेंद्र ने बताया कि पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क की भारी कमी है. जिससे डॉक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. संघ ने अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अल्टीमेटम भेजा है.

जेडीयू अध्यक्ष ने बताया कि संघ की आपात बैठक बुलाई गई है. बैठक में हड़ताल पर जाने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. जेडीए ने कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ठप करने की चेतावनी दी है.गौरतलब है कि PMCH समेत सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स और स्वस्त्य्कर्मी अगातर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. एक दो नहीं बल्कि दर्जनों डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मी अबतक संक्रमण के शिकार हो चुके हैं.ऐसे खतरनाक माहौल में वगैर सुरक्षा उपकरण के डॉक्टर अस्पताल में काम करने को तैयार नहीं हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.