City Post Live
NEWS 24x7

जेपीएससी चेयरमैन ने पढ़ाई के लिए निजी बचत से 40लाख रुपये दान में दिये

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के चेयरमैन और पूर्व आईपीएस अमिताभ चौधरी ने मंगलवार को सरस्वती पूजा के दिन जरुरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए खुद की निजी बचत से 40 लाख रुपये का दान किया। अमिताभ चौधरी ने यह राशि गरीब बच्चों को शिक्षित करने काम में जुटी स्वयंसेवी संस्था ‘‘प्रतिज्ञा’’ को दी गयी। यह संस्था स्लम एरिया के बच्चों की शिक्षा समेत दूसरे विषयों पर काम कर रही है। दान में दी गयी राशि से एक कॉरपस फंड तैयार किया जायेगा और अमिताभ चौधरी के माता-पिता के नाम से “सुरेंद्र-आशा स्कॉलरशिप” शुरू की जायेगी। कॉरपस के ब्याज से सामाजिक-आर्थिक तौर पर पिछड़े आदिवासी एवं अन्य परिवार के बच्चों को संस्था के माध्यम से स्कॉलरशिप दी जायेगी। इस मौके पर अमिताभ चौधरी ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है, कई सारे प्रतिभावान बच्चे पैसे के अभाव में इस अधिकार से वंचित रह जाते हैं। इस स्कॉलरशिप से ऐसे ही चुनिंदा बच्चों को पढ़ाई में मदद की जायेगी। उन्होंने बच्चों से यह भी भी अपील की कि वे जीवन में कभी  हार ना माने और  सभी कठिनाइयों का डट कर सामना करें ।

प्रतिज्ञा के सचिव अजय कुमार ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को इस राशि से काफी सहयोग होगा। इस सहयोग से संस्था का मनोबल बढ़ा है। संस्था पहले से सैकड़ों जरुरतमंद बच्चों को शिक्षा में सहयोग कर रही है। अप्रैल से से नये सत्र में इस छात्रवृत्ति के लिए नये बच्चों का चयन किया जायेगा। इस अवसर पर झारखंड क्रिकेट एसोसीएशन के उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने भरोसा जताते हुए कहा कि इस पहल से दूरगामी असर होगा।  कई वंचित बच्चे जीवन में नया मुकाम और बुलंदी हासिल करेंगे. वे समाज के लिए उदाहरण बनेंगे। साथ ही नयी दिशा भी देंगे. कार्यक्रम में प्रतिज्ञा की अध्यक्ष रश्मि लाल, चंदन सिंह, एडवोकेट राजीव कुमार, अनूप अग्रवाल सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.