City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे जेपी नड्डा का विपक्ष पर हमला

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे जेपी नड्डा का विपक्ष पर हमला

सिटी पोस्ट लाइवः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा आज पहली बार बिहार दौरे पर आए हैं। पटना से उन्होंने बीजेपी के नवनिर्मित कार्यालयों का उद्घाटन किया है। जेपी नड्डा ने आज विपक्ष पर भी हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी को छोड़कर दूसरी पार्टियों को परिवारवादी और वंशवादी बताया है।

उन्होंने कहा कि देश की सभी राजनैतिक पार्टिया वंश और परिवारवाद पर खड़ी है। बीजेपी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां वंशवाद और परिवारवाद का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि जरा सोचिए जो कार्यकर्ता अपनी मेहनत से पार्टी को खड़ा करता है। उसकी मेहनत की वजह से पार्टी सत्ता में आती है। लेकिन जब किसी पद या पार्टी की कमान देने बात होती है तो पार्टी के सुप्रीमों अपने परिवार के सदस्यों को आगे कर देते हैं।

जरा सोचिए उन नेताओं और कार्यकर्ताओं को कैसा लगता होगा जिन्हें वैसे लोगों के लिए नारे लगाने पड़ते है जिनका जमीन से कोई वास्ता नहीं होता। एकाएक उन्हें पार्टी के उंचे पदों पर बैठा दिया जाता है और लंबे समय तक दिन-रात मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को उनके लिए नारे लगाने पड़ते है। उन्होंने कहा कि बीजेपी विचार और संगठन पर खड़ी पार्टी है। बीजेपी से जुड़े सभी लोगों को पार्टी ने अहम जिम्मेवारी दी और उनका सम्मान करती है। यहीं वजह है कि पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने आप को सौभग्यशाली मानता है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.