City Post Live
NEWS 24x7

जीतन राम मांझी फिर बनना चाहते हैं CM, कहा-मौका मिलेगा तो चुकेगें नहीं.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :जब कोई नहीं जनता था मुख्यमंत्री बन गये आज पूरा देश जानता है तो एकबार फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए तरस रहे हैं.ये कहानी है बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के मुख‍िया जीतन राम मांझी की.मांझी एक बार फिर बिहार की बागडोर संभालना चाहते हैं. उन्‍होंने अपने मन की बात कहते हुए गया के इमामगंज में कहा कि, मौका मिला तो फिर से बिहार का मुख्‍यमंत्री बनना चाहेंगे, चूकेंगे नहीं. उन्‍होंने लगे हाथ यह भी कहा कि मुख्‍यमंत्री बनने का सपना कभी देखा नहीं था.

संत शिरोमणि रैदास जयंती समारोह में भाग लेने पहुंचे मांझी ने नीतीश कुमार के बारे में कहा कि 17 वर्ष और कहां सात महीना. सात महीना में हम जो कर दिए वह कम नहीं है गया के लिए.उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि एक जिले का विकास भी हो रहा तो ये बड़ी बात है.उनका ईशारा नालंदा जिले की तरफ था. राज्‍य में विकास के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि विकास तो हो ही रहा है. अब 24 घंटे बिजली मिलती है. क्‍या यह विकास नहीं है. गाँव-गाँव में पक्‍की सड़क बन गई, क्‍या यह विकास नहीं है.मांझी के हिसाब से सामाजिक, शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में ध्‍यान देने की जरूरत है. एक सवाल के जवाब उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री बनने का सपना न देखा और न देखते हैं लेकिन मौका मिलेगा तो चूकेंगे भी नहीं.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्‍होंने ट्वीट कर लालू परिवार को जमकर कोसा था. उन्‍होंने कहा कि लालू जी के लिए अफसोस इस बात का है कि मुश्किल वक्‍त में न तो उनका बेटा साथ था और ना वह पत्‍नी. आज के समय तो कम से कम बेटे को सा‍थ रहना चा‍हिए था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.