City Post Live
NEWS 24x7

अफगानिस्तान संकट पर जीतन राम मांझी ने दिया बड़ा बयान, कही यह बात

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी कल गया पहुंचे थे. इस दौरान वे शहर के आजाद पार्क में पर्वत पुरूष दशरथ मांझी के 14वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान जीतन राम मांझी से पत्रकारों द्वारा अफगानिस्तान के संकट को लेकर सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा कि, जिस तरह से तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया है कोई भी देश किसी दूसरे देश पर आक्रमण करें तो यह अच्छा नहीं है.

साथ ही कहा कि, वहां के राष्ट्रपति भारत आ गए हैं क्योंकि अगर वे वहां रहते तो काफी खून खराबा होता. हालांकि, वे शांतिप्रिय इंसान है. किसी देश की भूमि पर कब्जा करना भारतीय राष्ट्रीय नीति के खिलाफ है. वहीं, उन्होंने कहा कि भारत में आतंकी गतिविधियों में चीन भी सम्मिलित है. पाकिस्तान बाहरी शक्तियों का इस्तेमाल कर रही है. बता दें कि, कल इस दौरान जीतन राम मांझी ने दशरथ मांझी के लिए भारत रत्न की मांग की है.

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि, आज दशरथ बाबा की पुण्यतिथि के मौके पर हम लोग शामिल हुए हैं. जब हम मुख्यमंत्री थे तो हमने ही बाबा दशरथ के नाम पर महोत्सव मनाने की घोषणा की थी, जिसके बाद दशरथ महोत्सव मनाया जाता है. आज के दिन हम लोग बाबा दशरथ को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके मार्गों पर चलने का संकल्प लिए है.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.