महागठबंधन में मची रार, आधी सीटों की मांग कर दी है जीतनराम मांझी ने
सिटी पोस्ट लाइव : एनडीए में एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानजनक सीटों का समझौता हो जाने का दावा किया है वहीं महागठबंधन में सीटों की मांग को लेकर रार मच जाने की खबर आ रही है. अब महागठबंधन में हम के मुखिया जीतनराम मांझी ने नया पैंतरा ले लिया है. जीतन राम मांझी ने आधी सीटों की मांग कर तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ा दी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने रविवार को हुई हम की बैठक में यह मांग कर सबको हैरान कर दिया है.
महागठबंधन के घटक दल हम की रविवार को बैठक हुई. पटना में हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जीतनराम मांझी ने सीटों के बटवारे को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. हमेशा तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के लिए बैटिंग करनेवाले जीतन राम मांझी ने बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में 20 सीटों पर दावा ठोक दिया है.
हम की बैठक में परिषद के सदस्यों ने पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की इस मांग के बाद महागठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर घम्शान शुरू हो जाने की उम्मीद है. गौरतलब है कि मांझी ने यह मांग अचानक नहीं की है. इसके पहले उन्होंने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार विमर्श किया. गहन मंथन- विचार विमर्श के बाद आधी सीटें मांगे जाने के पीछे मांझी का मकसद क्या है, किसी की समझ में नहीं आ रहा है.
लेकिन मांझी का कहना है कि बैठक में सदस्यों ने अपनी राय रखी है. बिहार में आधी सीटों पर हम को टिकट देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हम की मांग है कि आबादी की हिसाब से सभी जातियों को आरक्षण मिले. इसी तरह महागठबंधन में भी हम को आधी सीटें मिले. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन की बैठक में सीटों को लेकर फैसला होगा.
जीतनराम मांझी के इस दावे के बाद महागठबंधन में भी हलचल तेज है. इसके ऊपर अभी तक न तो आरजेडी और ना ही कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. गौरतलब है कि आरजेडी महागठबंधन का सबसे बड़ा घटक दल है. कांग्रेस नेता अखिलेश पहले ही कह चुके हैं कि आरजेडी को सबसे ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए . ऐसे में मांझी के इस बयान को अधिक से अधिक सीटें लेने के लिए दबाव की रणनीति मानी जा रही है.
Comments are closed.