City Post Live
NEWS 24x7

मुकेश सहनी के समर्थन में उतरे जीतनराम मांझी, कहा-प्रतिमा जब्त करने की पहली घटना

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कैबिनेट मंत्री और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी को यूपी में अपने मिशन की शुरुआत में ही बड़ा झटका लग गया. फूलन देवी की प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम में वाराणसी पहुंचे मुकेश सहनी को लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से बाहर निकलने की भी इजाजत यूपी पुलिस ने नहीं दी. इतना ही नहीं फूलन देवी की प्रतिमा भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने जब्त कर ली. इसे लेकर अब जीतनराम मांझी ने योगी सरकार पर हमला बोला है और मुकेश सहनी का सर्मथन किया है.

मांझी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुकेश सहनी जी के कार्यक्रम को प्रभावित कर शहीद फूलन देवी की प्रतिमा तो जब्त करने की घटना की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा निंदा करतें हैं। स्वतंत्र भारत में किसी शहीद सांसद की प्रतिमा जब्त करने की शायद यह पहली घटना है जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं। #HAM सन-ऑफ मल्लाह के साथ हैं. बताते चले सांसद फूलन देवी की पुण्यतिथि पर बिहार की विकासशील इंसान पार्टी ने यूपी में जगह-जगह कार्यक्रम करने की योजना बनाई थी. कई जगहों पर उनकी प्रतिमा  लगाने की तैयारी थी, लेकिन पुलिस ने माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रतिमा को जब्त कर लिया.

वहीं वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर बेलगाम होने का आरोप लगाया. यूपी से पटना लौटे वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से जनता हिसाब लेगी. मुकेश सहनी ने कहा कि जब मैं बनारस पहुंचा तो एयरपोर्ट पर मुझे बाहर नहीं निकलने दिया गया. ऐसे में मैं कोलकाता की फ्लाइट से वापस लौट आया. सहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो चीज हुआ और यूपी सरकार की जो कार्रवाई हुई, उसका चुनाव में हिसाब जनता जरूर मांगेगी. मुकेश साहनी ने कहा कि बिहार में भले ही वे एनडीए सरकार के साथ है, लेकिन उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी 165 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.