सिटी पोस्ट लाइव: जेडीयू के पक्ष में पिछड़ों-अति-पिछड़ों को गोलबंद करने के अभियान में दिन रात जुए जेडीयू के राज्य सभा सांसद आरसीपी सिंह भी अब विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में अपने कार्यकाल के दौरान आरसीपी सिंह ने पद का दुरूपयोग किया था. मांझी ने कहा कि अगर आरसीपी VRS नहीं लेते तो उन्हें जेल जाना पड़ता.
दरअसल,मांझी अपने बेटे के ऊपर पूर्व आईएएस और जेडीयू नेता आरसीपी सिंह द्वारा हमला किये जाने से मांझी बेहद नाराज हैं. आरसीपी सिंह ने कहा था कि जीतन राम मांझी को केवल अपने बेटे की चिंता है और दलितों को अपराधी बनाना चाहते हैं. मांझी ने गुरुवार को आरा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि आरसीपी सिंह आज नेता बन रहे हैं ,क्या हैं उन्हें बखूबी पता है. बिहार में अपराध को लेकर मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार जंगलराज का हवाला देकर सत्ता पर काबिज हुए थे. लेकिन उनके राज्य में तो महाजंगलराज भी कहना शर्म के साथ शर्मिंदगी जैसी बात हो गई है.अब बिहार में महा-जंगल राज कायम हो गया है.
Comments are closed.