City Post Live
NEWS 24x7

जीतनराम मांझी ने किया महागठबंधन से अलग होने का ऐलान

मांझी ने ओवैशी और पप्पू यादव की पार्टी के साथ मिलकर तीसरा मोर्चा बनाने का दिया संकेत.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

जीतनराम मांझी ने किया महागठबंधन से अलग होने का ऐलान.

सिटी पोस्ट लाइव : हम पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने महागठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव मैदान में उतरने का एलान कर दिया है.अपने सरकारी आवास पर  जिला अध्यक्ष, केंद्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने यह ऐलान किया है. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा 2020 के चुनाव अकेले लड़ने का एलान करते हुए कहा कि  महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी के नहीं  होने एवं सर्वसम्मति से निर्णय नहीं लिए जाने के कारण वो असहज मह्सुश कर रहे थे.मांझी ने कहा कि आज की बैठक में विचारोपरांत निर्णय लिया गया कि झारखंड विधानसभा चुनाव में हम पार्टी  उम्मीदवार खड़ा करेगी. झारखंड का चुनाव स्वतंत्र लड़ने का निर्णय लिया गया.

मांझी ने कहा कि किन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे या कौन-कौन उम्मीदवार होंगे 10 नवंबर 2019 को घोषणा कर दी जाएगी. झारखंड में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी ने आगे निर्णय लेने के लिए राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ संतोष कुमार सुमन को अधिकृत किया है.पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सदस्यता अभियान चलाकर 30 दिसंबर 2019 तक हर हाल में बूथ स्तर की कमेटी बना लेने का निर्देश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यन्त्री के द्वारा जिला अध्यक्षों को  दिया गया.। ऐसा ना करने पर 30 दिसंबर के बाद वे जिला अध्यक्ष नहीं रह पाएंगे.

गौरतलब है कि सिटी पोस्ट लाइव से खास बातचीत में मांझी ने बिहार में ओवैशी की पार्टी MIMIM और पप्पू यादव की पार्टी JAAP के साथ मिलकर तीसरा मोर्चा बनाने का संकेत भी दे दिया था. मांझी ने कहा कि दलित और अल्पसंख्यक समाज में सबसे ज्यादा उपेक्षित हैं इसलिए उन्हें गोलबंद करन बहुत जरुरी है.दलित और अल्पसंख्यक जिस दिन गोलबंद हो जायेगें, उन्हें उनका हक़ मिल जाएगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.