City Post Live
NEWS 24x7

मांझी ने जारी किया नीतीश सरकार का रिपोर्ट कार्ड- दंगाइयों की बहार है, नीतीश कुमार हैं

मांझी ने रिपोर्ट कार्ड तो नीतीश सरकार का जारी किया लेकिन निशाना साधा रामविलास पासवान पर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: नीतीश कुमार के महागठबंधन से अलग हुए एक साल हो गए. एकसाल से नीतीश कुमार बीजेपी के साथ सरकार चला रहे हैं. नीतीश कुमार ने हमेशा की तरह इस आल अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड तो जारी नहीं किया लेकिन हम पार्टी के नेता जीतन राम मांझी ने  आज नीतीश सरकार के  एक साल के कामकाज  का  रिपोर्ट कार्ड जारी कर दिया है. मांझी ने अपने रिपोर्ट कार्ड के जरिये  जमकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार रिपोर्ट कार्ड जारी करने के लायक नहीं है. मांझी ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश ने पिछले एक साल मे कोई काम नहीं किया. इस लिये कोई रिपोर्ट कार्ड नहीं जारी किया गया. पटना पूर्व सीएम और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने पीसी करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला.उन्होंने कहा कि हमने सरकार की विफलताओं को उजागर किया.

मांझी ने नीतीश कुमार के एक साल के रिपोर्ट कार्ड का नाम ‘एक साल बुरा हाल’ रखा है. रिपोर्ट कार्ड के मुख्य पेज पर छपा है कि, दंगाइयों की बहार है नीतीश कुमार हैं. वहीं मुज़फ़्फ़रपुर बलिका गृह मामले की जांच हाईकोर्ट के निगरानी में करने की मांग की. मांझी ने नीतीश सरकार को मुजफ्फरपुर मामले को लेकर सीधे-सीधे आरोपी बनाया है. रिपोर्ट कार्ड जारी किया नीतीश कुमार का और हमला कर दिया सबसे ज्यादा रामविलास पासवान पर. उन्होंने पासवान को दलितों का शोषक करार देते हुए कहा कि दलितों की चिंता उनको नहीं है.पासवान दलितों के नाम पर केवल सत्ता में बने रहना जानते हैं. मांझी ने कहा कि उनका बीटा चिराग पासवान कुछ और बोलते हैं और पासवान कुछ और.

मांझी ने ये भी साफ़ कर दिया कि महागठबंधन में पासवान की वापसी उन्हें मंजूर नहीं है. हाल के दिनों में तेजस्वी यादव द्वारा उनकी तारीफ़ किये जाने पर मांझी ने कहा कि ये तेजस्वी की व्यक्तिगत राय हो सकती है.लेकिन महागठबंधन में किसी की भी वापसी सभी दलों की सहमति के बाद ही संभव है.उन्होंने साफ़ कर दिया कि वो पासवान के महागठबंधन में आने का विरोध करेगें.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.