जिलानी अंसारी की मौत पुलिस की गोली से नहीं चाकू से हुई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
रांची: दूसरे चरण के मतदान के क्रम में शनिवार को गुमला जिले के सिसई के बघनी गांव बूथ नंबर 36 पर हुई हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत को लेकर नया तथ्य सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जिलानी अंसारी की मौत पुलिस की गोली से नहीं बल्कि चाकू के हमले से हुई है। चुनाव के दौरान हुई हिंसक झड़प के दौरान जिलासी अंसारी नामक शख्स की मौत हो गयी थी। एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने रविवार को पुलिस मुख्यालय में बताया कि गिलानी को आपसी रंजिश के तहत किसी ने चाकू मारा है। पुलिस टीम अज्ञात हमलावर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की टीम अभी भी गांव में कैंप कर रही है और शांति बहाली की दिशा में हरसंभव प्रयास कर रही है। रविवार को एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद की अगुवाई में बघनी गांव में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिलानी अंसारी का अंतिम संस्कार रविवार को बघनी कब्रिस्तान में किया गया। उल्लेखनीय है कि 7 दिसंबर को मतदान के दौरान हुई घटना के बाद सिंचाई विधानसभा बघनी बूथ नंबर 36 का चुनाव रद्द कर दिया गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि 9 दिसंबर सोमवार को बूथ नंबर छत्तीस में रिपोलिंग करायी जाएगी। मतदान सुबह 7:00 बजे से 3:00 बजे तक होगा। मतदान के लिए प्रशासन के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। मतदाता बिना किसी डर के मतदान करने आ सकते हैं। मतदान शांतिपूर्वक माहौल में होगा। जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
Comments are closed.