City Post Live
NEWS 24x7

झारखण्ड चुनाव एग्जिट पोल: हेमंत सोरेन आगे, बहुत पीछे हुई बीजेपी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

झारखण्ड चुनाव एग्जिट पोल: हेमंत सोरेन आगे, बहुत पीछे हुई बीजेपी.

सिटी पोस्ट लाइव : झारखण्ड चुनाव के अंतिम चरण का वोटिंग आज ख़त्म होने के साथ ही ये चर्चा शुरू हो गई है कि इसबार किसकी सरकार बनेगी.रघुवर दास फिर से सत्ता पर काबिज होगें या फिर हेमंत की वापसी होगी.23 को मतगणना होने के बाद नतीजा सामने आएगा लेकिन अभी से एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं.ज्यादातर चैनलों के एग्जिट पोल में बीजेपी को नुकसान और हेमंत सोरेन को फायदा दिखाया जा रहा है. कई एग्जिट पोल त्रिशंकु विधानसभा की ओर इशारा कर रहे हैं.

आईएएनएस और सी वोटर्स के एग्जिट पोल में भी जेएमएम गठबंधन को विधानसभा चुनाव में बढ़त और बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है. आईएएनएस और सी वोर्टस के एग्जिट पोल के अनुसार, जेएमएम गठबंधन को 35, बीजेपी-32 और अन्य को 14 सीटें मिलने की संभावना है.

इंडिया टुडे-एक्सिस- माय इंडिया के मुताबिक, कांग्रेस-जेएमएम-आरजेडी गठबंधन को 38 से 50 सीटें मिलेंगी. इसके अनुसार, गठबंधन या तो सरकार बनाने की स्थिति में होगा या फिर बहुमत के आंकड़े से थोड़ा नीचे भी हो सकता है. गौरतलब है कि सरकार बनाने के लिए 41 सीटों का न्यूनतम आंकड़ा पार करना होगा.

एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, बीजेपी को 22-32, जेएमएम+ को 38-50, जेवीएम को 2-4, AJSU को 3-5 और अन्य को 4-7 सीटें मिल सकती हैं. राज्य के सीएम रघुवर दास ने भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी राज्य में 65 सीटें जीतेगी..गौरतलब है कि पिछली बार 81 सदस्यों की विधानसभा में बीजेपी आजसू गठबंधन ने 42 सीटें जीती थीं. बीजेपी ने 72 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 37 सीटें जीती थीं. जबकि उसके सहयोगी आजसू ने 8 सीटों पर चुनाव लड़ा था और पांच सीटें जीती थीं.झारखंड में पिछली बार कई बड़े नेता चुनाव हार गए थे. इसमें सीएम उम्मीदवार अर्जुन मुंडा, तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, पूर्व सीएम मधु कोड़ा, आजसू अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो शामिल थे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.