City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड चुनावः थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग, दोपहर तक हो जाएगा तय अबकी बार कौन 41 पार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

झारखंड चुनावः थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग, दोपहर तक हो जाएगा तय अबकी बार कौन 41 पार

सिटी पोस्ट लाइवः झारखंड में 81 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज बारी परिणाम की है। अब से थोड़ी देर बाद वोटों की गिनती शुरू होगी और दोपहर तीन बजे तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि अबकी बार झारखंड में बहुमत का जादुई आंकड़ा कौन पार कर रहा है। या फिर त्रिशंकु विधानसभ होगी सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। थोड़ी देर में शुरूआती रूझान भी सामने आने लगेगें। 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटें चाहिए और देखना होगा कौन यह जादूई आंकड़ा छू पाता है।

सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी और साढ़े नौ बजे से रूझान आने लगेगें। 24 जिलों के मुख्यालयों में मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं।। चतरा में सबसे ज्यादा 28 राउंड की काउंटिग होगी। सबसे कम 13 राउंड की काउंटिग चंदन क्यारी में होगी। दोपहर तीन बजे तक स्पष्ट परिणाम आ जाने की उम्मीद है। आपको बता दें कि चुनाव परिणाम को लेकर सबसे ज्यादा अगर किसी में बैचैनी है तो वो बीजेपी में है क्योंकि तमाम एग्जिट पोल में एक हीं ट्रेंड सामने आया है कि इस बार बीजेपी की सरकार जा रही है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.