City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड-बिहार की सीमा सील, दोनो राज्यों की पुलिस सीमा पर हैं मुस्तैद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

झारखंड-बिहार की सीमा सील, दोनो राज्यों की पुलिस सीमा पर हैं मुस्तैद

सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: कोविड.19 कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन है। बाजार से लेकर बसों के परिचालन पर रोक लगी हुई है।लोगों को घरों से निकलने की मनाही है। झारखंड.बिहार के सीमावर्ती इलाकों में भी लॉक डाउन का पालन हो रहा है। झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र हंटरगंज प्रखंड एवं बिहार राज्य के डोभी ;गयाद्ध की पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र पर लॉक डाउन का पालन करवाने में पूरी सख्ती बरत रही है। जो लोग क्षेत्र में फंस गए हैएउनको मेडिकल जांच के बाद ही कहीं जाने दिया जा रहा है। वहीं खाद्य सामग्री एवं सब्जी लानेवालो वाहनों को छोड़ दिया जा रहा है। अन्यत्र घूमने जानेवालों पर कड़ाई बरती जा रही है। जिला प्रशासन की अगुवाई में भी आम जनता को मदद पहुंचाने का काम चल रहा है।लेकिन दुःखद पहलू यह भी है कि सीमा की सुरक्षा में लगे जवानों के लिए सरकार की ओर से न तो पीने की पानी की व्यवस्था है और न ही कुछ और।  पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस के एक पदाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन का पालन करवाने में पूरी तरह से लगे हुए हैं। लेकिन सरकारी स्तर पर कोई सुविधा नहीं। वहीं चतरा डीसी के मुताबिक सब मिलकर कोरोना वायरस से मुकाबला करने में लगे है। कोरोना महामारी के प्रसार को देखते हुए बिहार से लगे सीमावर्ती क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.