झारखंड विधानसभा में 3908.63 करोड़ का अनुपूरक बजट पारित
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये 3908 करोड़ 63 लाख 98 हजार का पहला अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित हो गया। इसके साथ ही संबंधित विनियोग विधेयक को भी सदन ने पास कर दिया। इससे पूर्व विपक्ष की ओर से झामुमो के रवींद्रनाथ महतो के कटौती प्रस्ताव को सदन ने ध्वनिमत से नामंजूर कर दिया। भोजनावकाश के बाद अनुपूरक बजट पर चर्चा में सत्ता पक्ष की ओर से भाजपा के राधाकृष्ण किशोर, निर्भय शाहाबादी, अनंत ओझा सहित कई सदस्यों ने भाग लिया। जबकि विपक्ष की ओर से चर्चा में झामुमो के रवीद्रनाथ महतो, कांग्रेस के सुखदेव भगत, आलमगीर आलम, भाकपा माले के राजकुमार यादव ने भाग लिया। अनुपूरक बजट पास होने के बाद सदन की कार्यवाही बुधवार 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई।
Comments are closed.