City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड विधान सभा चुनाव: सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम के बीच 13 सीटों पर मतदान शुरू.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

झारखंड विधान सभा चुनाव: सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम के बीच 13 सीटों पर मतदान शुरू.

सिटी पोस्ट लाइव : झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण के 13 विधानसभा क्षेत्रों में आज से मतदान शुरू हो चूका है. सभी विधानसभा सीट सबसे अधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में होने की वजह से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए हैं.. कुल 4,892 मतदान केंद्रों पर होनेवाले मतदान में लगभग 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेगें.. पहले चरण की सीटों में चार को छोड़कर सभी पलामू प्रमंडल की सीटें हैं. मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा.

घोर नक्सल प्रभावित इन विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है. बूथों की हेलीकॉप्टर से निगहबानी की रही है. इस दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए रांची एयरपोर्ट पर एक एयर एंबुलेंस भी तैनात किया गया है. हाल ही में हुई नक्सली घटनाओं के बाद यहां की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है.

गौरतलब है कि इन 13 विधानसभा सीटों के 37,83,055 मतदाता कुल 189 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. इसमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं. सबसे ज्यादा 28 अभ्यर्थी भवनाथपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.  सबसे कम नौ अभ्यर्थी चतरा सीट से हैं. पहले चरण के लिए कुल 2,764 भवनों में 4,982 पोलिंग स्टेशन पर वोट डाले जायेंगे. इनमें 307 शहरी और 4585 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. 121 बूथ महिला संचालित हैं. वहीं, 417 बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. 1262 बूथों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. चुनाव में 4,883 बैलेट यूनिट और 5,078 वीवीपैट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

अभीतक चुनाव के दौरान कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय वारदात की खबर नहीं है.नक्सलियों के पोल बायकाट का असर भी नहीं दिख रहा है. सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर लोगों की लम्बी लाईन लगी हुई है

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.