City Post Live
NEWS 24x7

गोपालगंज में दिनदहाड़े 60 लाख के गहनों की लूट, फायरिंग करते अपराधी हुए फरार

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में दिनदहाड़े स्वर्ण दुकान में बदमाशों द्वारा जमकर लूट पाट की गई। लूट पाट की यह घटना दोपहर की है जहां दो बाइक पर सवार चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल दिया। जहां दुकानदार को गनपॉइंट पर दुकान से सोने की गहनों की लूट कर ली और जाते जाते दो राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी।

दरअसल जिले में लगातार अपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रही है आए दिन अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डालते हैं लूट चोरी जैसी घटनाएं आम बात हो चुकी है। पटना व सीवान के बाद गोपालगंज में लुटेरों ने स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाया है। ताजा मामला उस वक्त की है जब थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार स्थित ललन प्रसाद की सोने चांदी की दुकान स्टेट बैंक के ठीक सामने ज्वेलर्स के दुकान चलता है।

इस दौरान बदमाशों ने दिन के उजाले में हथियार से लैस होकर दुकान पर धावा बोल दिया और दुकान पर बैठे स्वर्ण व्यवसाई के कनपटी पर हथियार सटा कर आभूषण लूट लिए लेकिन स्थानीय दुकानदारों को इस घटना की कानों कान भनक तक नहीं लगी। जब बदमाश लूट कर भाग रहे थे और फ़ायरिंग की तब स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों को इसकी जानकारी हुई। जिसके बादतत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात में जुट गई है।

वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगह छापेमारी की जा रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि चार की संख्या में अपराधी पहुँचे इस दौरान 1 किलों सोना के अलावे 15 से 20 किलो चांदी की लूट हुई है। जिसकी अनुमानित राशि 50 से 60 लाख है।फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और स्वर्ण व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है पूरे बाजार को बंद कर व्यवसायियों ने आक्रोश व्यक्त किया और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए मांग की जा रही है.

गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.