जीतन राम मांझी ने NDA को बताया नागनाथ तो महागठबंधन को सांपनाथ
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने NDA और महागठबंधन की तुलना नागनाथ और सांपनाथ से कर दी है.उन्होंने कहा कि NDA नागनाथ है जो डांस देता है तो तुरत मौत हो जाती है. और महागठबंधन सांपनाथ है जिसके जहर को झाड़-फुंकर उतारा जा सकता है. जाहिर है कि आने वाले दिनों में सीटों के बटवारे को लेकर घमाशान होना तय है. अब महागठबंधन के भी घटक दलों में दिखने लगा है. इसी बीच अब हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने एनडीए के साथ-साथ महागठबंधन पर ये कहते हुए हमला बोल दिया है कि एनडीए नागराज और महागठबंधन सांपराज कहा है.
जीतनराम मांझी के आज के इस बयान को सियासत से जोड़कर देखा जा रहा है. पहले महागठबंधन में केवल RJD-CONGRESS थी .लेकिन अब रालोसपा के साथ साथ सन ऑफ़ मल्लाह की पार्टी VIP भी आ चुकी है. बाम दल और सपा-बसपा भी साथ है. जाहिर है मांझी को महागठबंधन में मनमाफिक सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं. हालांकि मांझी अभी भी यहीं कह रहे हैं कि आखिरी में सीटों का बटवारा सौहाद्रपूर्ण वातावरण में हो जाएगा. लेकिन दूसरी तरफ उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रिष्ण पटेल ये भी धमकी दे चुके हैं कि अगर उन्हें सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो उनकी पार्टी चुनाव ही नहीं लडेगी.
माझी का आज जो यह बयान आ रहा है उसे कल के उनके ही पार्टी के नेता वृषिण पटेल के बयान की अगली कड़ी भी माना जा रहा है. जिसमें पटेल ने कहा था कि अगर ‘हम’ पार्टी को सम्मानजनक सीटें नहीं मिली तो हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी.दरअसल, हम 5 सीटें पर चुनाव लड़ना चाहती है. लेकिन हाल ही में महागठबंधन में रालोसपा और वीआईपी के शामिल होने के बाद से उसे 1 से 2 सीटें ही मिलने की संभावना दिख रही है.एनडीए से महागठबंधन में शामिल होनेवाली हम पहली पार्टी है. ऐसे में सिटों को लेकर जो घमशान एनडीए में देखने को मिली थी वो अब महागठबंधन में भी कुछ ही दिनों में खुले तौर पर देखने को मिल सकती है.
Comments are closed.