City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू का जवाब-‘चुनाव जीतने के लिए नीतीश का आर्शिवाद मांगने आते हैं बीजेपी नेता’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

जेडीयू का जवाब-‘चुनाव जीतने के लिए नीतीश का आर्शिवाद मांगने आते हैं बीजेपी नेता’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू ने आज उन बीजेपी नेताओं पर तगड़ा अटैक किया है जो नीतीश कुमार की खिलाफत करते हैं या उनके खिलाफ बयान देते हैं उन नेताओं को भी चुनाव जीतने के लिए नीतीश का आर्शिवाद मांगने आना पड़ता है। सिटी पोस्ट लाइव से बात करते हुए जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह राजनीति की विडम्बना है कि वैसे नेता नीतीश कुमार को नकारते भी हैं और नीतीश के बिना वे चुनाव जीतने का साहस भी नहीं जुटा पाते। उनका पाखंड जनता समझ रही है। कयासों को विराम लगाया जाना चाहिए। डंके की चोट पर मैं कह रहा हूं कि बयानों को सिर्फ बयान समझिए एनडीए में कोई टूट नहीं है।

उन्होंने कहा कि 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव बीजेपी, जेडीयू और लोजपा मिलकर लड़ेगे। हर पार्टी की कार्यशैली अलग होती है। हमारे यहां से गठबंधन धर्म के विपरीत कोई बयान दिया जाता है तो कार्रवाई होती है लेकिन हम बीजेपी से कार्रवाई की अपेक्षा नहीं कर सकते। गठबंधन के भविष्य को लेकर सबसे आधिकारिक बयान सुशील मोदी का आया है। वे बिहार के डिप्टी सीएम हैं और एनडीए के सबसे बड़े कद के नेता हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.