चुप्पी तोड़ेंगे प्रशांत किशोर? जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लेने वाले हैं हिस्सा
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार से बाहर रहकर बिहार की राजनीति की गर्माहट बढ़ाए रखने वाले जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर क्या आज चुप्पी तोड़ेंगे? यह सवाल इसलिए है क्योंकि सीएम नीतीश कुमार के आवास पर जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रशांत किशोर भी पहुंचने वाले हैं। सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई कि क्या पीके की वजह से जो सवाल बिहार के राजनीतिक गलियारों में टहल रहे हैं क्या उसका जवाब मिलेगा। आपको बताते दें कि प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव के दौरान ही चुप्पी साध ली थी।
किंग मेकर वाले कॉन्ट्रोवर्सी स्टेटमेंट के बाद प्रशांत किशोर ने आखिरी बार 13 अप्रैल को लालू प्रसाद को जवाब देते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद से पीके ने ना तो मीडिया के सामने और ना ही सोशल मीडिया पर कोई बयान दिया है। आंध्र प्रदेश में जगन रेड्डी के लिए चुनाव अभियान की कमान संभालने पीके ने उनकी जीत पर 23 मई को ट्वीट कर बधाई दी थी।संभव है कि ममता बनर्जी को लेकर प्रशांत किशोर आज खुद कोई बयान दें। ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इस बात के संकेत दिए थे। नीतीश कुमार ने कहा था कि ममता बनर्जी के लिए चुनावी रणनीति बनाने का फैसला प्रशांत किशोर ने क्यों और कैसे किया है इस पर वही टिप्पणी कर सकते हैं।
Comments are closed.