City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू के नागमणी ने दिया नीतीश को चैलेंज-‘ 2020 में सीएम बनें तो राजनीति छोड़ दूंगा’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जेडीयू के नागमणी ने दिया नीतीश को चैलेंज-‘ 2020 में सीएम बनें तो राजनीति छोड़ दूंगा’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू नेता नागमणि ने बिहार के सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। दरअसल नागमणि जेडीयू के नये नारे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। जेडीयू ने पहले नारा लांच किया था ‘क्यूं करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’। इस नारे को लेकर जब सवाल उठे तो जेडीयू ने नारा बदल लिया। अब नया नारा है ‘क्यूं करें विचार, जब है हीं नीतीश कुमार’। जेडीयू के नारे में बदलाव को लेकर सिटी पोस्ट से बातचीत करते हुए नागमणि ने कहा कि बिहार को अब ठीके है की जरूरत नहीं है। बिहार में ठीके है नीतीश कुमार चलने वाला नहीं है।

बिहार देश को दिशा दिखाता है बिहार को अब एकदम ठीक मुख्यमंत्री चाहिए। जो नेता नीतीश कुमार के नाक के बाल हैं उन्होंने नहीं नीतीश को ठीके है नारे की सलाह दी होगी। नीतीश कुमार का 5 साल कार्यकाल बेहतर रहा है लेकिन 5 साल के बाद बिहार के विकास में उनका कोई योगदान नहीं है। बिहार के लोग अब नीतीश कुमार से उब चुके हैं। नागमणि ने कहा कि अगर 2020 में नीतीश मुख्यमंत्री बनें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.