City Post Live
NEWS 24x7

गोरखपुर से गिरफ्तार हुआ जदयू का पूर्व विधायक राजू सिंह,पार्टी में महिला को लगी थी गोली

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

गोरखपुर से गिरफ्तार हुआ जदयू का पूर्व विधायक राजू सिंह,पार्टी में महिला को लगी थी गोली

सिटी पोस्ट लाईव – बिहार में जेडीयू के एक पूर्व विधायक न्यू ईयर पार्टी को लेकर चल रहे जश्न में फंस गए हैं. जदयू के पूर्व विधायक राजू सिंह अपने दोस्त की पत्नी को गोली से घायल करने के बाद से फरार चल रहे थें. लेकिन खबर है कि यूपी के गोरखपुर से उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस जल्द ही इस गिरफ्तारी की घोषणा भी कर देगी. दरअसल यह वाक्या नए साल के जश्न के दौरान हुआ. जब जदयू के पूर्व विधायक राजू सिंह ने फायरिंग की. और गोली एक महिला को जा लगी.

मिली जानकारी के अनुसार घटना नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके के मांडी गांव के एक फार्म हाउस में घटी. फार्म हाउस जेडीयू के पूर्व विधायक राजू सिंह का है. गोली एक 42 साल के महिला के सिर में लगी है. घायल महिला का इलाज वसंत कुंज के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है. महिला के पति के शिकायत के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी विधायक पुलिस के गिरफ्त से फ़रार बताया जा रहा था. फतेहपुरबेरी इलाके के रोज फार्म में जेडीयू के पूर्व विधायक के घर 31 दिसम्बर की रात को नए साल का जश्न चल रहा था. इसी दौरान पूर्व विधायक ने अचानक दो से तीन राउंड फायरिंग कर दी. पार्टी में राजू सिंह के दोस्त विकास गुप्ता भी अपनी पत्नी के साथ आए थे. फायरिंग के दौरान एक गोली विकास की पत्नी अर्चना के सिर में लग गई.

जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में वसंत कुंज स्थित फोर्टिज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. महिला के पति विकास गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 307/201/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आपको बता दें कि यह घटना नये वर्ष मनाने के दौरान घटी. पुर्व में राजू सिंह जदयू से साहेबगंज के विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं घायल महिला कोई और नहीं बल्कि उनके दोस्त विकास गुप्ता की पत्नी है जो पेशे से सदस्य विधायक आर्किटेक्ट हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ राजू सिंह ने तीन राउंड गोलियां चलाई थी. लेकिन गोली किसी तरह अर्चना को लग गयी और वह वहीं जमीन पर धड़ाम से गिर गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें – सुशील मोदी का लालू यादव पर तंज,कहा -“अब नहीं लौटने वाले हैं सत्ता में”

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.