City Post Live
NEWS 24x7

JDU के चुनावी नारे, विकसित बिहार नीतीश कुमार, बिहार के नाम नीतीश के काम

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : ”विकसित बिहार नीतीश कुमार”,”बिहार के नाम नीतीश के काम”, नीतीश में विश्वास, बिहार में विकास”, ये नए JDU के चुनावी नारे हैं. चुनाव की तैयारी में पार्टी जुट गई है. पार्टी के दफ्तर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. नए नए बैनर पोस्टर्स लगाए गए हैं. चुनाव के ठीक पहले JDU के चुनावी नारे बदल गए हैं. अब यहीं तीन नारे JDU के दफ्तर में लगे हर बैनर पोस्तेरौर होर्डिंग्स पर नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि पहले JDU का चुनावी नारा अलग था.पहले JDU ने 15 साल बनाम 15 साल का नारा दिया था.लालू यादव के शासन को जंगल राज और नीतीश कुमार के राज को मंगल राज बताया गया था. लेकिन अब JDU को लग रहा है कि 15 साल पहले की बात करके कुछ खास हाशिल नहीं होनेवाला.इसलिए अब नीतीश कुमार के 15 साल के कामकाज को आधार बनाकर पार्टी चुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है.

पार्टी अब चुनाव मैदान में नीतीश सरकार द्वारा सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, पानी और कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाकर उतरेगी. सबसे ख़ास बात JDU के दफ्तर में लगे चुनावी पोस्टर्स में नीतीश कुमार के अलावा पार्टी के किसी नेता की तस्वीर नहीं है. पार्टी सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार के चेहरे पर वोट मांगने की तैयारी में जुट गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.