सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते हीं महागठबंधन का झगड़ा भी शुरू हो गया है। आरजेडी और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के बीच सीधी जंग छिड़ी हुई है। पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आमने सामने है और एक दूसरे पर खुलकर निशाना साध चुके हैं। बिहार के सियासी गलियारों में यह सवाल लगातार टहल रहा है कि आखिर आरजेडी से छिटककर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी या फिर आरजेडी से नाराज महागठबंधन के दूसरे दलों का अगला ठिकाना क्या होगा?
आने वाले बिहार चुनाव में जो दल अपने आप को स्वयंभू महागठबँधन का हिस्सा मानते हैं उनके अधिकांश नेता इसे महाठगबाँधन कहते हुए देर नहीं करेंगे ।कौवों की काउ काउ की शुरुआत हो चुकी हैं । Jdu और भाजपा में vacancy नहीं हैं ।
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) June 5, 2020
जीतन राम मांझी को लेकर कई बार यह कयास लगे हैं कि वे जेडीयू या बीजेपी के साथ एक बार फिर जा सकते हैं। इस बीच अब जेडीयू की ओर से दो टूक कहा गया है कि महागठबंधन के लोगों के लिए जेडीयू और बीजेपी में जगह नहीं है। जेडीयू नेता डाॅ अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘आने वाले बिहार चुनाव में जो दल अपने आप को स्वयंभू महागठबंधन का हिस्सा मानते हैं उनके अधिकांश नेता इसे महागठबंधन कहते देर नहीं करेंगे। कौंवों की कांव-कांव की शुरूआत हो चुकी है। जेडीयू और भाजपा में वैकेंसी नहीं है।’
ये भी पढ़े : कोरोना को लेकर लोगों में दिखा अन्धविश्वास, कोरोना माई की पूजा करते दिखी महिलाऐं
Comments are closed.