City Post Live
NEWS 24x7

अरुणाचल प्रदेश की घटना पर जदयू का फूटा गुस्सा, तो राजद ने कहा अभी तो शुरुआत है

भाजपा ने शुरू कर दिया है जदयू का नाश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायक भाजपा में क्या शामिल हुए, बिहार की सियासत में खलबली मच गई. पक्ष विपक्ष दोनों भाजपा के खिलाफ हमलावर हो गई. कोई गठबंधन धर्म के खिलाफ बता रहा तो कोई इसे जदयू के नाश की शुरुआत दे रहा है. दरअसल अरुणाचल में हुए दलबदल से JDU बेहद आहत है. जदयू महासचिव केसी त्यागी ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद कहा कि अरुणाचल की घटना से हमारा दल आहत है. अरुणाचल में गठबंधन धर्म के खिलाफ काम हुआ, लेकिन बिहार में अरुणाचल के दल-बदल का कोई असर नहीं होगा. जैसे तीन लोक से न्यारी काशी, वैसे बिहार है, कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

इसके बावजूद बिहार में इसे लेकर विपक्ष का हमला जारी है. जहां पहले राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानन्द तिवारी ने नीतीश कुमार की गठबंधन तोड़कर अलग होने की सलाह दी थी तो वहीं पार्टी के प्रवक्ता भी सीएम नीतीश से हमदर्दी और भाजपा के खिलाफ हमला बोल रही है. राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जदयू का नाश शुरू हो चुका है. उनका नाश करने वाला कोई और नहीं उनका खुद का साथी है. तिवारी ने कहा कि जदयू के तीर से ही भाजपा ने उन्हें घायल कर दिया है. अब वो कुछ भी कर ले भाजपा उन्हें छोड़ने वाली नहीं है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.