City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी के साथ चुनाव लड़ना चाहती है JDU, सीएम योगी से चल रही है बातचीत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर JDU की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और बीजेपी के बीच तालमेल को लेकर बात चल रही है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि ”उत्तर प्रदेश में हम पहले भी एनडीए का हिस्सा रहे हैं. वहां हमारे, विधायक, सांसद और मंत्री रहे हैं. 2017 के चुनाव में भी हम पूरी तरह से तैयार थे. लेकिन पार्टी में सर्वसहमति के बाद हमने न लड़ने का निर्णय लिया, जिसका फायदा बीजेपी को मिला.” त्यागी ने कहा कि ”मैंने योगी आदित्यनाथ से बात की है. उनसे कहा कि नीतीश कुमार की पिछड़े समाज में पॉपुलैरिटी का इस्तेमाल यूपी में भी किया जा सकता है.”

केसी त्यागी ने कहा कि ”हमारी पार्टी ने अब विस्तार का फैसला किया है. अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी से बात नहीं बनती तो हम अकेले चुनाव में जा सकते हैं. बिहार में एनडीए का हिस्सा रहते हुए हम पहले भी पश्चिम बंगाल और झारखंड जैसे राज्यों में बीजेपी से अलग चुनाव लड़ चुके हैं.गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा के चुनाव संभावित हैं. जेडीयू और बीजेपी पड़ोसी राज्य बिहार में एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. दोनों मिलकर काफी लंबे समय से बिहार में साथ सरकार चला रहे हैं.JDU अलग से चुनाव लड़कर योगी की चुनौती पूर्वांचल में बढ़ा सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.