2019 चुनाव का ब्लू प्रिंट तैयार करेगी जेडीयू, आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक
सिटी पोस्ट लाइवः जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक आज होनी है। बिहार के मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। कल एनडीए की संकल्प रैली के बाद आज की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक रविवार को संकल्प रैली में अपनी ताकत दिखाने के बाद जदयू आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनावी रणनीति बनाएगा। आज जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। बैठक में जदयू लोकसभा चुनाव को लेकर अपना ब्लू प्रिंट तैयार करेगा। दोपहर 12 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक होगी। राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में कार्यकारिणी का एजेंडा तय होगा। दोनों बैठकों की अध्यक्षता जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।
NDA की संकल्प रैली में अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर जदयू नेतृत्व लोकसभा चुनाव में उसी दमखम को बनाये रखने की रणनीति बनाएगा। माना जा रहा है कि आज की बैठक में चुनावी प्रबंधन के लिए जदयू अपने नेताओं को नई जिम्मेदारी दे सकता है. आपको बता दें कि एनडीए की संकल्प रैली में जेडीयू ने पूरी तरह अपनी ताकत झोंक दी थी और इस रैली के प्रबंधन में जेडीयू का दमखम बीजेपी के मुकाबले ज्यादा नजर आया था। बात चाहे पोस्टरों और बैनरों की हो या फिर रैली में लोगों के जुटान की हो या नेताओं कार्यकर्ताओं के प्रबंधन की हो सबमें जेडीयू ने बाजी मारी। माना जा रहा है कि रैली की तैयारियों में जुटे नेताओं को उनके कुशल प्रबंधन के लिए इनाम के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी जा सकती है।
Comments are closed.