सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच अब तक कई सारे हत्या के मामले आ चुके हैं और ऐसा ही एक और मामला पटना के पुनपुन से सामने आ रहा है जहां महागठबंधन की जीत का दावा करने पर जेडीयू के समर्थक ने एक युवक को गोली मार दी. दरअसल राजनितिक दलों के नेताओं द्वारा जीत और हार के दावे शुरू हो गए हैं.
इसी क्रम में पटना के पुनपुन थाना क्षेत्र के गंजपर में प्रमोद रविदास और चितरंजन के बीच चुनाव को लेकर बहस हो रही थी. प्रमोद रविदास माले का समर्थक है, जो महागठबंधन की जीत का दावा कर रहा था. वहीं जेडीयू समर्थक चितरंजन ने इस दौरान महागठबंधन को लेकर कोई कमेंट कर दिया. बस इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
किसी तरह से दोनों के बीच के झगड़े को शांत करवाया गया लेकिन शाम के समय फिर से विवाद बढ़ गया और चितरंजन ने माले समर्थक प्रमोद पर फायरिंग कर दी. घायल प्रमोद की शिकायत पर पुनपुन थाना पुलिस ने आरोपी चितरंजन सहित पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. प्रमोद रविदास को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Comments are closed.