सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद अब नए साल में 10 जनवरी को जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक जदयू कार्यालय में होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य के अन्य नेता भी शामिल होंगे. वहीं खबर की माने तो इस बैठक में जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी शामिल हो सकते हैं.
वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के तरह ही राज्य कार्यकारिणी की बैठक भी अहम मानी जा रही है. इस बैठक में पार्टी की आहे की रणनीति तय की जाएगी तो वहीं राज्य के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हो सकती है. वहीं इस पार्टी में करीब 300 लोगों के शामिल होने की संभावना है.
बता दें कि, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 दिनों तक चली थी, जिसमें कई राज्यों के दिग्गज नेताओं ने शिरकत की थी. वहीं अहम मुद्दों पर चर्चे भी किये गए थे. आरसीपी सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का भी प्रस्ताव भी इसी बैठक में लाया गया था जिसके बाद सर्वसम्मति से उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. वहीं नीतीश कुमार ने अरुणाचल प्रदेश में 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद कुछ चुनिंदा नेताओं से वन टू वन बातचीत भी की थी. संगठन को राज्य में और अधिक मजबूती प्रदान करने और बूथ स्तर तक सक्रिय सदस्य बनाने पर भी राज्य कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा की जाएगी.
Comments are closed.