City Post Live
NEWS 24x7

जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक का इस्तीफा, कहा-‘नीतीश के लिए शर्म नहीं बनना चाहता’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक का इस्तीफा, कहा-‘नीतीश के लिए शर्म नहीं बनना चाहता’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू प्रववक्ता अजय आलोक ने इस्तीफा दे दिया है। अजय आलोक ने ट्वीटर पर अपने इस्तीफे की जानकारी साझा भी की है। उन्होंने लिखा है कि मैं पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मेरी और पार्टी की विचारधारा मेल नहीं खाती है। मैं नीतीश कुमार के लिए शर्म नहीं बनना चाहता।’ दरअसल अजय आलोक ने अपने बयानों से बिहार की राजनीति को गरमा रखा बल्कि बीजेपी और जेडीयू के बीच के रिश्तों में भी उन्होंने गर्माहट पैदा कर रखी थी। उन्होंने अपने एक ट्वीट में बीजेपी अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को नसीहत दी थी और लिखा था कि अब आप गृहमंत्री हैं तंत्र को जरा टाइट कीजिए। अजय आलोक ने कल बीएसएफ को लेकर भी बड़ा बयान दिया था।

उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा था कि बंग्लादेश सीमा पर जो बीएसएफ के अधिकारी तैनात हैं वे घुसपैठ करवाते हैं।सरकार उनकी संपत्ति की जांच कराए। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को लेकर भी ट्वीट किया था और पश्चिम बंगाल को मिनी पाकिस्तान बचाने से रोकने की अपील की थी।’

अजय आलोक के इस्तीफे का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है लेकिन उन्होंने लिखा है कि पार्टी ने हमें काफी सम्मान दिया है।पार्टी अध्यक्ष हमारा इस्तीफा स्वीकार करें।रिजाईन के बाद उन्होंने ट्वीट कर दर्द साझा किया है।उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि उनकी विचारधारा पार्टी की विचारधार से मेल नहीं खा रही थी। लिहाजा उन्होंने पद छोड़ने का निर्णय लिया है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.