City Post Live
NEWS 24x7

JDU ने दिया RJD को जवाब, कहा-नीतीश कुमार हैं बिहार के युग पुरुष

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री को RJD नेता तेजस्वी यादव खलनायक साभित करने में जुटी है. प्रवासी मजदूरों को लेकर लगातार तेजस्वी यादव नीतीश सरकार की घेराबंदी में जुटे हैं. अब जेडीयू के नेता भी नीतीश कुमार के बचाव में मैदान में उतर गए हैं. JDU के सांसद ललन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने मोर्चा संभाल लिया है. ललन सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को युग पुरुष बताया है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार का 2005 से लेकर 2010 तक का शासन काल सबसे बेहतर था. इस दौरान के शासन काल को सुशासन का बेंचमार्क माना गया है.

आज सीएम नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित जेडीयू की वर्चुअल सम्मेलन पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री संजय झा कहा कि बिहार ही नहीं पूरा देश इस बात का गवाह है कि 2005 से 2010 तक शासन काल सीएम नीतीश का सबसे बेहतर शासन काल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में जाने पर लोग कहते हैं कि उस दौरान के शासन काल को बिहार में अबतक का सबसे बेहतर शासन काल कहा जा सकता है. संजय झा ने कहा कि इस दौरान को सुशासन के लिए बेंचमार्क माना जाने लगा. उन्होंने कहा कि हालांकि उसके बाद के काल में भी विकास के काफी अच्छे काम हुए हैं लेकिन लोगों के मन में यह धारणा है कि 2005 से 2010 का शासन काल बेस्ट था.

मंत्री अशौक चौधरी ने बैठक में कहा कि आप तमाम लोग जनता  को बताइए कि लालू यादव का शासन काल कैसा था. अपराधी कैसे बेलगाम थे. अशौक चौधरी ने सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव होने की बात भी कही. वहीं सांसद ललन सिंह ने कहा कि बिहार में जो काम असंभव था उसे संभव कर दिखाया गया. हर क्षेत्र में विकास हुआ है. 15 साल पहले और आज के बिहार में जमीन आसमान का फर्क हो गया है. जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि नालंदा की धरती ने नीतीश कुमार को पैदा किया है. जब नालंदा का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें नीतीश कुमार का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा. ललन सिंह ने आगे कहा कि नीतीश कुमार युगपुरुष हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.