City Post Live
NEWS 24x7

JDU ने दिया लालू यादव को जवाब, CM बिहार की सेवा कर रहे, आप कहाँ हैं?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव कोरोना संकट को लेकर लगातार सरकार की घेराबंदी में जुटे हैं. शनिवार की सुबह सुबह लालू यादव ने  बिहार के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को घेरा है. RJD  सुप्रीमो ने नीतीश कुमार को पलटू और सुशील मोदी को सलटू कह कर संबोधित किया. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि अब तो 15 साल राज किए बिहार में ऐसे में अपनी उपलब्धि गिनाओ कि क्या किया.

लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि …..पलटू-सलटू के गले में अब 15 बरसों का ढ़ोल पड़ा है. ज़रा ज़ोर-ज़ोर से पीटो..और अपनी उपलब्धियाँ गिनाओ. पलायन,बेरोज़गारी,बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और क़ानून व्यवस्था ,मुज़फ़्फ़रपुर कांड, सृजन सहित 55 घोटाले,चमकी बुखार,बाढ़-जल जमाव और जनादेश डकैती जैसी इनकी अनेक विस्मयजनक उपलब्धियाँ है.

जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने लालू यादव को जबाब देते हुए कहा है कि आपके तमाम आरोप का एक ही जवाब है..!! आप जिनपर आरोप लगा रहे है वो खुली आसमान के नीचे बिहार की सेवा कर रहे है. और आप आज कहाँ है.? क्यों है ये बताने की जरुरत नही. वैसे आपको संविधान पर भरोसा तो जरूर होगा. क्यों है न..? जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि  लालू जी आपको नीतीश कुमार  उपलब्धियों पर चिंता करने की जहमत नही उठाना चाहिए. अपने 15 वर्षों के लालू राबड़ी शासनकाल में जिन चीजों का सब्जबाग दिखाया था. वे सभी काम हुए हैं जिसे बिहार के लोगों ने चाहा है. स्वयं आप जिस डाली पर बैठे थे उसी डाली पर तेजस्वी यादव को बैठा दिया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.