City Post Live
NEWS 24x7

बच्चे की मौत मामले पर बढ़ी फजीहत-‘जेडीयू सांसद की कंपनी सप्लाई करती है एम्बुलेंस!

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बच्चे की मौत मामले पर बढ़ी फजीहत-‘जेडीयू सांसद की कंपनी सप्लाई करती है एम्बुलेंस!

सिटी पोस्ट लाइवः जहानाबाद में इलाज के अभाव में बच्चे की मौत का मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। दो दिन से बीमार बच्चे को सीने से चिपकाए महिला एम्बुलेंस के लिए बिलखती रही लेकिन लेकिन एम्बुलेंस नहीं मिला और बच्चे ने मां की गोद में हीं दम तोड़ दिया। इस घटना ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की कलई एक बार फिर खोल दी है। घटना के बाद सरकार की फजीहत बढ़ गयी है। सत्ताधारी जेडीयू के जहानाबाद से सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवशी भी सवालों के घेरे में हैं।

मीडिया रिपेार्ट्स के मुताबिक जेडीयू सांसद की संस्था द्वारा एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाता है। विपक्ष अब सरकार के साथ साथ जेडीयू पर भी हमलावर है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है-‘बिहार में एंबुलेंस संचालन का जिम्मा जिस कंपनी के पास है उसके अधिकांश शेयर होल्डर्स नीतीश कुमार के करीबी जहानाबाद सांसद के परिजन हैं? सीएम इस आपराधिक गलती के चलते अपने नेता और कंपनी पर क्या कार्रवाई करेंगे? करीबी के चलते इस कंपनी का तानाशाह रवैया रहता है। बच्चों की मौत का जिम्मेवार कौन? आपको बता दें कि बिहार के जहानाबाद में एंबुलेंस नही मिलने की वजह से तीन साल की मासूम बच्ची की जान चली गई.

यह घटना जिले की सदर अस्पताल की है. मिली जानकारी के अनुसार बच्ची को बुखार था और पास के गांव से उसे जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण परिजन उसे लेकर पटना नहीं आ पाए और मासूम की बच्ची की मां की गोद में मौत हो गई. वहीं, जहानाबाद सदर अस्पताल में सिविल सर्जन विजय कुमार सिन्हा ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.