City Post Live
NEWS 24x7

UPSC टॉपर शुभम के घर पहुंचे जदयू सांसद, CM नीतीश कुमार से भी करायी बात

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के कटिहार में देश के UPSC टॉपर शुभम कुमार का गांव कुम्हड़ी में भव्य तरीके से अभिनंदन समारोह हुआ. वहीं इस दौरान जदयू सांसद दुलालचंद गोस्वामी भी टॉपर शुभम के घर पहुंचे. इस दौरान सांसद ने सीएम नीतीश कुमार से टॉपर शुभम कुमार की बात भी करायी. वहीं, बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने शुभम कुमार को दिया आशीर्वाद और बधाइयां दी. वहीं, शुभम के माता पिता से भी बात कर फोन पर कहा कि, कुम्हड़ी के लाल पर बिहार को गर्व है.

वहीं, टॉपर शुभम कुमार के आयोजित अभिनंदन समारोह पर सांसद दुलालचंद गोस्वामी ने कहा कि, यह सिर्फ कटिहार ही नहीं बल्कि बिहार और पूरे देश के लिए गौरव की बात है. कटिहार कदवा कुम्हड़ी गांव का शुभम पूरे देश मे टॉप किया है. बिहार के कटिहार में यह अवसर 20 सालों के बाद आया है, जो इंडिया टॉपर बना है. पूर्व में उन्हें 290 रैंक था लेकिन अब अथक प्रयास पर इंडिया टॉपर बना है. साथ ही कहा कि, आज हम उनके घर आये हैं..

वहीं, शुभम के माता-पिता को लेकर कहा कि, शुभम के पिता उत्तर ग्रामीण बैंक में हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत और लगन से इन्हें पढ़ाया है. निश्चित रूप से प्रतिभाशाली बच्चों और उन अभिवावकों को हौसला मिलेगी. कहा कि, मैं बताना चाहता हूं कि टॉप 10 में बिहार के तीन बच्चे हैं, जो कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज से हैं, ये सभी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक हैं. सांसद ने कहा कि, आज हम जब कुम्हडी गांव आ रहे थे उसी समय सीएम नीतीश कुमार का फोन आया और सीएम नीतीश कुमार जी ने फोन के माध्यम से शुभम और उनके माता पिता को बधाई दी.

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.