जेडीयू सांसद ललन सिंह अचानक पहुंचे कुशवाहा से मिलने, कहा- पार्टी में सब कुछ ठीक है

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मोदी कैबिनेट में विस्तार होने के बाद बिहार की सियासत में काफी उथल-पुथल मच गयी है. वहीं, आज जदयू के सांसद ललन सिंह जदयू के संसदीय दल अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे. इसके बाद से सियासी गलियारे में कयासों का सिलसिला शुरू हो गया. जदयू से केवल आरसीपी सिंह के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि जदयू में सब कुछ ठीक नहीं हैं. वहीं, अब जदयू के नेताओं की गतिविधियों के बाद से अब कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं.

फिलहाल, इस मुलाकात को उपेन्द्र कुशवाहा ने औपचारिकता पूर्ण मुलाकात बताया. साथ ही उनका कहना था कि, इस मुलाकात के केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर कोई मायने ना निकाला जाए. वहीं, दूसरी तरफ ललन सिंह का कहना है कि, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसके लिए अधिकृत थे और उन्होंने जो फैसला किया वह सही है. साथ ही कहा कि, पार्टी में सब कुछ ठीक है. इसके अलावे उन्होंने इस मामले मीडिया को और कुछ नहीं बताया.

बता दें कि, जदयू ने पार्टी के प्रवक्ताओं की लिस्ट भी जारी कर दी है. जिसमें से मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है. वहीं, नीतीश कुमार द्वारा आरसीपी सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद बधाई नहीं देने पर भी कई कयास लगाये जा रहे थे. लगातार में उथल-पुथल होने की खबरें सामने आ रही थी. वहीं, आज सांसद ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के मुलाकात को लेकर भी कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.

Share This Article