जेडयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा,नीतीश को पीएम का चेहरा बनाये एनडीए
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में लोकसभा चुनाव का अभी छठा चरण बाकी है लेकिन पीएम पद के प्रत्याशी को लेकर बवाली बयान आना शुरू हो गया है. यह बयान इस बार एनडीए के अन्दर से आई है. दरअसल जेडीयू के वरिष्ठ नेता और एमएलसी ग़ुलाम रसूल बलियावी ने पीएम मैटेरियल को लेकर बड़ा बयान देकर खलबली मचा दी है.
JDU के अल्पसंख्यक चेहरा बलियावी ने कहा है कि बिहार में नरेंद्र मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि नीतीश कुमार के चेहरे और काम पर वोट मिल रहा है. यही नहीं बलियावी ने यह भी कह दिया कि 23 मई के बाद एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और अगर एनडीए को सरकार बनाना है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाना होगा. इसके बाद ही एनडीए की सरकार बनेगी.
लेकिन इस बयान पर बीजेपी के तरफ से प्रतिक्रिया भी आ गई है. जदयू नेता बलियावी के बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए दूसरे दल से मिले होने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता और विधायक नितिन नवीन ने कहा कि आज सीएम नीतीश सहित सभी नेता मोदी को पीएम बनाने की बात कर रहे हैं, ऐसे में बलियावी का अलग राग अलापना कहीं और इशारा करता है.
बलियावी को भड़काते हुए नितिन नवीन ने कहा कि खाए यहां का और गाएं कहीं और का ऐसा नहीं चलेगा. अगर कहीं और जाना ही तो वह इसे स्पष्ट करें. नवीन ने कहा कि दिल्ली में मोदी को पीएम बनाने के लिए हर कोई लगा हुआ है.
इस बयान के बाद महागठबंधन से भी हमला होना तय माना जा रहा है. क्योंकि विपक्ष इसे भूनाने की जरूर कोशिश करेगा. आपको बता दें कि कई चुनावी सभाओं में वन्दे मातरम के नारों के बीच मुख्यमंत्री को असहज होते देखा गया है.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.