सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नयी सरकार की गठन की कवायद तेज हो चुकी है। बीजेपी विधायक दल की बैठक हो रही है इस बीच जेडीय़ू में गहमागहमी बढ़ी हुई है।लगातार विधायकों का पहुंचना जारी है।
जेडीयू महासचिव आरसीपी सिंह और पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, नरेंद्र नारायण यादव, विजेंद्र यादव,संजय झा और नीरज कुमार समेत कई एमएलए और एमएलसी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि बैठक में इसमें पार्टी की ओर से मंत्रियों के नामों के दावे पर चर्चा हो सकती है। बिहार की नई सरकार में जदयू से मुख्यमंत्री नीतीश के अलावा 12 मंत्री बनने की उम्मीद है। जदयू के कुल 43 विधायक चुने गए हैं।
चारों ही पार्टियों के विधायक दल की बैठक के बाद सभी दल के विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे। यहां एनडीए विधायक दल की बैठक होगी जिसमें दल का नेता चुना जाएगा। फिर राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
Comments are closed.