सिटी पोस्ट लाइव : सुपौल जिले की त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र की जेडीयू विधायक वीणा भारती के बड़े बेटे विनीत कुमार भारती उर्फ बंटी की मौत पूर्णिया के मरंगा में संदिग्ध अवस्था में शनिवार को हो गई। बेटे की मौत की सूचना पाकर विधायक के घर कोहराम मचा हुआ है।
मौत की सूचना आग की तरह फैलने से विधायक के घर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, शुभ चिंतकों, पारिवारिक मित्रों, रिश्तेदारों के साथ आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण का उनके घर पर जमावड़ा लगा हुआ है। हर कोई खबर को सुनकर हताश और दुखी हैं।
लोग एक दूसरे से पूछ रहे हैं कि शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ मृदुभाषी मिलनसार बंटी की आखिर इस तरह कैसे मौत हो गई। बंटी एनआईटी पटना का छात्र था जो अपनी मां के साथ विधानसभा चुनाव के समय से ही रह रहा था। चुनाव के दौरान उसने इलेक्शन कैम्पेन बखूबी निभाया था।
बताया जा रहा है कि बंटी अपने रिश्ते के भांजे शम्भू के साथ शनिवार को 10 दिन पहले पूर्णिया शोरूम में दिए गए महिंद्रा एक्सयूवी 500 को लेने गया था। मरंगा में उसने वाहन को चला कर देखा भी था। उसके बाद उसने भांजे शम्भू को वाहन का बिल लाने के लिए शोरूम भेज दिया।
शंभू जब 1 घंटे बाद रुपया लेने बंटी के पास पहुंचा तो देखा कि बंटी गाड़ी में बेहोश पड़ा है। उन्होंने पानी छिड़ककर उसे होश में लाने का प्रयास भी किया। उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पूर्णिया ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शाम को यह खबर विधायक के घर पहुंची। विधायक के घर कोहराम मच गया। समाचार सुनकर विधायक बेहोश गई हैं। विधायक की इकलौती बेटी वसुन्धरा भारती, छोटे पुत्र नवनीत भारती के करुण चीत्कार और वहां पहुचे लोगों के रोने से माहौल भारी गमगीन है।। विधायक के घर आने वालों का तांता लगा हुआ है।
Comments are closed.