जदयू MLA को मोहल्ले में लगे बैरिकेडिंग को हटवाना पड़ गया महंगा, दर्ज हुआ FIR

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जदयू एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को मोहल्ले में लगे बैरिकेडिंग को हटवाना महंगा पड़ गया. वहीं, बैरिकेडिंग हटवाने के बाद अब उनपर एफआईआर दर्ज की गयी है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें गोपाल मंडल बैरिकेडिंग को जबरन हटवा रहे थे. जिसके बाद अब उनपर एफआईआर की जा चुकी है. गोपाल मंडल समेत अन्य तीन पर धारा 188, 269, 270, 271/34 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला भागलपुर के नवगछिया स्टेशन के पास की है. जहां कोरोना संक्रमित के मिलने की वजह से पूरे मोहल्ले को बैरिकेडिंग से सील कर दिया गया था. वहीं, वायरल वीडियो में कुर्ता-पायजामा पहने और कंधे पर केसरिया गमछा रखे विधायक गोपाल मंडल ने पहले पूछा कि यह बैरिकेडिंग किसने लगवाया है. फिर कुछ अपशब्द बोलकर अपने साथ के लोगों से उसे जबरन हटवाया। इसके साथ ही खबर की माने तो गोपाल मंडल ने खुद कहा कि, उन्होंने ही जानबूझकर बैरिकेडिंग तोड़ी है, ताकि इसको लेकर सवाल उठे.

साथ ही कहा कि जिला प्रशासन ने बैरिकेड लगा कर गलती की है. अगर किसी एक घर में कोरोना संक्रमित मरीज पाया जाता है, तो सिर्फ उस घर को सील किया जाना चाहिए ना कि पूरे मोहल्ले को. इसके साथ ही उनका कहना था कि उनके पास करीब 3 वीडियो हैं जिसमें एम्बुलेंस से मरीजों को अस्पताल ले जाना था लेकिन केवल एक ही एम्बुलेंस पहुंच सका है. कई ऐसे मरीज हैं जिनकी मौत हो रही है. फिलहाल, बैरिकेडिंग तोड़ने को लेकर गोपाल मंडल पर एफआईआर दर्ज की गयी है.

Share This Article