धमकी के बाद भी बोले जेडीयू विधायक-‘मामला पर्सनल है, लाॅ एण्ड आॅर्डर का क्या दोष’
सिटी पोस्ट लाइवः अरवल के कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह को जान से मारने की धमकी मिली। फोन पर धमकाने वाले शख्स ने उनके साथ गाली-गलौज भी की और उनसे तीन लाख रूपये की रंगदारी मांगी नहीं देने पर गोली मार देने की धमकी दी। विधायक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक से बात की। जान से मारने की धमकी मिलने के बाद भी जेडीयू विधायक को कानून व्यवस्था की स्थिति में कोई खोट नजर नहीं आती। सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए जेडीयू विधायक सत्यदेव सिंह ने कहा कि यह व्यक्तिगत मामला है। एक पंचायत समिति सदस्या के पति ने मुझे फोन कर एक सड़क निर्माण कार्य रूकवाने को कहा और तीन लाख रूपये मांगे, सड़क निर्माण का काम नहीं रूकवाने और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज भी की लेकिन यह कानून व्यवस्था का मामला नहीं है, सीएम नीतीश कुमार के राज में अपराधियों में कानून का खौफ। घटना के बाद संबंधित अधिकारियों ने इसको बेहद गंभीरता से लिया और कारर्ववाई कर रहे हैं। हांलाकि यह भी बेहद अजीब हीं लगता कि सत्ताधारी दल के एक विधायक से कोई 3 लाख की रंगदारी मांगता है, उन्हें जान से मारने की धमकी देता है तब भी पीड़ित विधायक इसमें काननू व्यवस्था का दोष नहीं मानतें।
आपको बता दें कि अरवल के कुर्था से विधायक सत्यदेव कुशवाहा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक ने इस बात को लेकर पटना के शास्त्रीनगर थाना में मामला दर्ज करवाया है. विधायक ने कहा है कि फोन पर गाली गलौज देते हुए उन्हें जान मारने की धमकी दी गई है. उन्होंने कहा कि जिस समय उन्हें धमकी मिली थी वे पटना में ही थे. परिणामस्वरूप वहां मामला दर्ज कराया गया लेकिन कुर्था के विधायक होने के कारण यहां आना जाना हमेशा लगा रहता है. जिसके कारण स्थानीय पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी गई है. जेडीयू विधायक के मुताबिक उन्हें फोन कर खेदरू बिगहा से चकिया तक सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाने को कहा गया. फोन पर गाली गलौज किए जाने के साथ यह भी कहा गया कि यदि काम जारी रहा तो इसका अंजाम काफी बुरा होगा. विधायक ने बताया कि फोन करने वाला शख्स अपने आपको पंचायत समिति सदस्य सुभाष यादव बता रहा था. उसका कहना था जो काम वहां हो रहा है इसके लिए मैने पहले से ही प्रयास किया था। उस काम को यदि जारी रखना चाहते हो तो मुझे तीन लाख रूपए दिला दो. जाहिर है इस घटना के बाद एक बार फिर यह देखने को मिला है कि बिहार में अपराधियों के हौसले किस हद तक बुलंद हैं।
Comments are closed.