सिटी पोस्ट लाइव : जदयू नेता और सीएम नीतीश कुमार के करीबी पूर्व विधायक महेश्वर यादव सीएम नीतीश को देश का पीएम बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार अच्छा काम नहीं कर पा रही है. केंद्र के खिलाफ हमला बोलते हुए महेश्वर यादव ने कहा कि नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनें तो जयप्रकाश नारायण का व्यवस्था परिवर्तन का सपना पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की महंगाई से देश की जनता परेशान है और बीजेपी सरकार से बहुत नाराज है. कोरोना काल में केंद्र की बीजेपी सरकार अच्छा काम नहीं कर पाई है, इसलिए देश की जनता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है.
इतना है नहीं महेश्वर यादव ने कहा कि बीजेपी और जदयू का गठबंधन केवल बिहार में है, केंद्र सरकार में कोई गठबंधन नहीं है इसलिए नीतीश कुमार केंद्र में जदयू की सरकार बनाने और प्रधानमंत्री बनने के लिए स्वतंत्र हैं. बता दें अभी कुछ दिन ही हुए हैं भाजपा से निष्कासित टुन्ना पांडेय के बयान को शांत हुए कि महेश्वर यादव ने बड़ा बयान दे दिया. पिछली बार जब टुन्ना पांडेय ने सीएम नीतीश को नेता मानने से इनकार किया था तो उन्हें भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया. और अब महेश्वर यादव ने पीएम मोदी के खिलाफ हमला बोला है.
गौरतलब है कि पिछले टर्म में मुजफ्फरपुर के गायघाट से राजद से विधायक रहते हुए महेश्वर यादव नीतीश कुमार के कहने पर जदयू में शामिल हो गए. नीतीश कुमार के काफी करीबी होने के कारण उनका ये बयान काफी बड़ा है. देखना होगा कि इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में कितनी गर्माहट आती है.
Comments are closed.